मुज़फ्फरनगर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल देर रात समाप्त हो गई। चेयरमैन के आवास पर देर रात्रि चेयरमैन पति गौरव स्वरूप, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह व स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार की मौजूदगी में सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज बिड़ला व महामंत्री मिलन कुमार को बुलाया गया। जहां सफाई कर्मियों की समस्याएं सुनते हुए हड़ताल समाप्त करने पर सहमति बन गई। आज सुबह शनिवार से सफाई व्यवस्था फिर पटरी पर लौटने लगी।

