हरियाणा में हुई हिंसा व व्यापारियों के नुकसान को लेकर मुआवजे के लिये वैश्य समाज ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

डीएम कार्यालय पहुंचे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम एडीएम F गजेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के मेवात क्षेत्र में व्यापक हिंसा के दौरान भारी लूटपाट तथा आगजनी की गई। इस दौरान बड़े पैमाने पर व्यापारियों का माल लूट लिया गया तथा जला दिया गया। इससे व्यापारियों को भारी क्षति हुई है। अनेक लोगों को इस हिंसा में शिकार बनाया गया है। इसके चलते तमाम व्यापारी वर्ग पूरी तरह दहशद के माहौल में है। कई लोग को पूरा व्यापार नष्ट हो जाने के कारण लगभग बर्बाद हो चुके है। ऐसे में इन लोगो के पुर्नवास की तत्काल आवश्यकता है।
आपसे अनुरोध है कि दंगों के दौरान व्यापारियों को हुई क्षति का मुआवजा दिलाया जाये। व्यापारी वर्ग टैक्स के जरिये सरकार का खजाना भरने का काम करते है। आज यदि वह मुसिबत में है तो सरकार का दायित्व है कि उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी
हो और उसको हुई क्षति की पूरी तरह भरपाई करें।
आपसे अनुरोध है कि आप इस सम्बंध में कार्यवाही कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करेगे कि व्यापारियों को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा उन्हें दिलाया जाये ताकि वह फिर से अपना व्यापार शुरू कर परिवार का भरण पोषण कर सकें। इसके अलावा इस दंगे में जो हिंसा, लूटपाट व आगजनी में सक्रिय रहे है उन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरूद्ध किया जाये
