उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार, 3 अगस्त की शाम सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दिनेश कुमार मिश्रा दहेज से जुड़े मामले की जांच कर लौट रहे थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एसएसपी आशीष तिवारी पहुंचे ने बताया कि पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी है.

