
देवभूमि हरिद्वार उत्तराखंड श्री शदानी दरबार, सप्तसरोवर, हरिद्वार (उत्तराखंड) के पीठाधीश्वर डॉ. संत युधिष्ठिर लाल जी महाराज के विशिष्ट उपदेश पर पधारे भारत साधु समाज के राष्ट्रीय मंत्री लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद के मंत्री श्री अशोक तिवारी जी को पद प्रदान किया। पूज्य महामंडलेश्वर जी महाराज ने सिंधी भाषा में प्रकाशित ग्रंथ का विमोचन करते हुए समस्त भक्तों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।प्रस्तुतिकरण-पंडित देवदत्त उप्रेती।

