एटीएम बदलकर खातों से पैसे निकालने वाले शातिर पकड़े

बेहट कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर खातों से पैसे निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके पास से 19 एटीएम कार्ड, 12 हजार रुपए की नगदी, दो बाइक, तमंचा, कारतूस व एक छुरा बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस निवासी प्रीतम सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि किसी ने उसका एटीएम बदलकर उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए है। घटना के जल्द खुलासे के लिए एसआई सतीश रोमा के नेतृत्व में पुलिस टीम लगाई गई थी। शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि गांव दाऊदपुरा के पास एटीएम बदलकर खातों से पैसे निकालने वाले दो युवक खड़े है। इस पर वें पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख आरोपी पुलिस पर फायर कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीछा करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 19 एटीएम कार्ड, 12 हजार रुपए की नगदी, दो बाइक, तमंचा, कारतूस व एक छुरा बरामद हुआ है। इन्होंने अपने नाम पंकज पुत्र समर सिंह निवासी गांव पंजौरा, मल्हीपुर रोड, शिव विहार कॉलोनी, थाना देहात कोतवाली व अजय पुत्र जगपाल सिंह निवासी गांव झबीरन थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर बताया है।
