-प्रेस नोट-

ज्वैलर्स की दुकान से अंगूठी चोरी करने वाली अभियुक्ता को थाना मीरापुर पुलिस ने 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार, पीली धातु की अंगूठी बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ व थाना प्रभारी मीरापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2023 को 01 अभियुक्ता को जनता के सहयोग से सर्ऱाफा बाजार मीरापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से चोरी की गयी 01 अंगूठी पीली धातु वजन 2.84 ग्राम बरामद की गयी। अभियुक्ता की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 19.06.2023 को थानाक्षेत्र मीरापुर में सर्राफा बाजार स्थित ज्वैर्लस की दुकान से एक महिला द्वारा पीली धातु की अंगूठी चोरी की गयी थी। उक्त प्रकरण में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा महज 04 घण्टे के अन्दर जनता के सहयोग से चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर अंगूठी बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम-
1. आशमा उर्फ भूरी पत्नी स्व0 शादाब निवासी टावर वाली गली जाकिर कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।

बरामदगी-
1. 01 अंगूठी पीली धातु वजन 2.84 ग्राम।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अरुण कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
2. का0938 रोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
3. म0का0 842 एकता थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
4. म0का0 1929 अलका थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *