जखाऊ पोर्ट पर लैंडफॉल शुरू
करीब आधी रात तक होगा लैंडफॉल

द्वारका में कई मकानों की दीवारें गिरीं
कई मकानों के दरवाजे, खिड़की टूटे
कच्छ में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा
कई गाड़ियों पर पेड़ गिरे
गिरे पेड़ों को काटकर हटाया जा रहा है
देवभूमि द्वारका में भारी बारिश
राजकोट और मोरबी में भारी बारिश
कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश
मांडवी, द्वारका, कच्छ में काटी गई बिजली
तूफान की वजह से कई मोबाइल टावर उखड़े
समंदर में उठ रही 5 मीटर ऊंची लहरें
115-125 KMPH की रफ्तार से चल रहा है तूफान
करीब 1 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया.
चक्रवात का असर राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र में होगा
