
कैराना लोकसभा सांसद माननीय श्री प्रदीप चौधरी जी ने आज हमारे गांव हथछोया से मुंडेट खादर लावा दाउदपुर 3 किलोमीटर मिल रोड का लोकार्पण कर स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह जी के 8 साल पहले सपने को साकार कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया मैं आदरणीय प्रदीप चौधरी जी सांसद कैराना लोकसभा का अपने पूरे गांव एवं समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से हार्दिक अभिनंदन करता हूं ll

