प्रेस नोट-

थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण, 01 हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार। अभियुक्त की निशादेही से घटना में प्रयुक्त एल्टो कार बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री देववृत वाजपेयी एवं थानाध्यक्ष भौराकलां श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.06.2023 को हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को एनबीसीसी सोसाइटी के ब्लाक थाना खेकडा बागपत से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही से घटना में प्रयुक्त एल्टो कार बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15.03.2023 को ग्राम चौकीदार नजवूद्दीन पुत्र मूनीर निवासी ग्राम शिकारपुर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर द्वारा सूचना दी गयी कि हमारे गांव के जंगल मे राजबीर पुत्र मलखान निवासी सदरूदीन नगर के खेत में 01 अज्ञात शव पडा है। शव की पहचान साहब सिंह पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी निवासी ग्राम मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी दिल्ली के रूप मे हुई जिसके सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया व घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11.06.2023 को घटना का सफल अनावरण किया गया।

पूछताछ का विवरण- प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैरा व मेरे दोस्त विक्की त्यागी उर्फ विक्रान्त त्यागी का मृतक साहब सिंह के बेटे प्रमोद कुमार के यहां पिछले 15 वर्ष से आना जाना था। प्रमोद की माँ का निधन हो चुका था तथा प्रमोद के पिता साहब सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी जिसके कारण प्रमोद का उसके पिता जी से अक्सर झगडा रहता था। प्रमोद अक्सर हमसे कहता था कि पिता जी का काम तमाम कर दो तो मैं तुम्हे पिता जी की सम्पत्ति में से कुछ हिस्सा दे दूंगा। दिनांक 15.03.23 को योजना के मुताबिक मैं व विक्की त्यागी उर्फ विक्रान्त त्यागी दोनो प्रमोद के प्लाट पर गये मैने प्रमोद के पिता जी को पीछे से पकड कर गला दबा दिया जिससे प्रमोद के पिता जी साहब सिंह की वहीं पर मृत्यु हो गयी तथा शव को अल्टो कार में डालकर ग्राम शिकारपुर के जंगल में ईख के खेत में फेंक कर चले गये थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-

  1. लवेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र नरेन्द्र निवासी आसरा-2 आवास विकास कालोनी मण्डोला थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद मूल पता ग्राम मुकन्दपुर थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी-
➡️ एल्टो कार नम्बर डीएल 08सी एएस 1949 (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री रनवीर सिंह थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
3. का0 572 सन्दीप डागुर थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
4. का0 2445 रवि थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *