रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत आज बिजनौर में समरसता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित मोंटी मिलियन्स चौराहे पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक करेंगे जंयत चौधरी का स्वागत
आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बिजनौर और चांदपुर में कई कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
समसरस्ता अभियान के तहत धामपुर और नहटौर में कई कार्यक्रम में लेगे भाग
दो दिवसीय दौरे पर रहकर पार्टी को मजबूत करने की करेगे कोशिश जयंत चौधरी
सुबह 11 बजे से शुरू होगे लोकदल के बड़े कार्यक्रम
