➡️ अभियुक्त जावेद उर्फ कुल्हाडी थाना भोपा का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (एच0एस0-411ए) अपराधी है एवं जनपद स्तर पर पंजीकृत गैंग डी-74 का गैंग लीडर है। अभियुक्त वर्ष 1999 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-
कुल 8,56,200/- रुपये की अचल सम्पत्ति।
1. खसरा न0 546 रकवा 0.1160 हैक्टेयर ग्राम सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2. खसरा न0 546म रकवा 0.0580 हैक्टेयर ग्राम सीकरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
अभियुक्त जावेद उर्फ कुल्हाडी का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0-161/99 धारा-147/148/149/302/307 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0-307/01 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0-150/02 धारा-2/3 गैगस्टर अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0-338/09 धारा-110 जी सीरआरपीसी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0-420/09 धारा-323/504/506/386/392/452 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0स0-228/10 धारा-147/148/149/149/452/323/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0स0-374/10 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0स0-06/11 धारा-3/4 गुण्डा अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0स0-427/11 धारा-147/148/149/224/307/332/353 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0स0-67/13 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0स0-843/17 धारा-413/414 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
12. मु0अ0स0-161/20 धारा-307 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
13. मु0अ0स0-162/20 धारा-3/25/27 आर्म्स अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
14. मु0अ0स0-166/20 धारा-3/5/8 गौवध अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
15. मु0अ0स0-167/20 धारा-414 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
16. मु0अ0स0-284/20 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
अभियुक्त जावेद उर्फ कुल्हाडी उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया
MEDIA CELL MUZAFFARNAGAR
