
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बसों में सफर करने वाले यात्री को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। परिवहन निगम राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का दायरा बढ़ाने जा रही है। पहले यह बसें सिर्फ प्रदेश के भीतर ही चलती थी, लेकिन अब यूपी के सभी जिलों से सीधे दिल्ली के लिए कुल 93 बसें चलेंगी। दिल्ली से कम दूरी वाले जिलों से एक-एक बस चलेगी, जबकि दूर के जिलों में दो-दो बसें चलेंगी। सीएम योगी 2 जून को इन बसों को हरी झंडी दिखाकर इन्हें शुरू करेंगे।

